चंडीगढ़- बीती 15 अगस्त को राष्ट्रपति पुलिस मेडल पाने वाले हरियाणा सरकार के एडीजीपी एएस चावला पर आज गाज गिर गई। दरअसल हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज गुरुवार दोपहर 2 बजे अचानक छापेमारी करने पंचकूला सेक्टर-6 स्थित हरियाणा पुलिस मुख्यालय पहुंच गए। इस छापेमारी के दौरान विज ने हरियाणा पुलिस के प्रोजेक्ट डायल 112 सिरे न चढ़ने पर एडीजीपी एएस चावला से सभी विभागीय चार्ज वापिस ले लिए। विज इस दौरान चावला से काफी नाराज भी नजर आए। उनके सभी विभागों के चार्ज दूसरे अधिकारियों को दे दिए गए हैं।
अनिल विज दोपहर 2 बजे जैसे ही दफ्तर में एंटर हुए वहां काम कर रहे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। विज सीधे एडीजीपी एएस चावला के पास पहुंचे और प्रोजेक्ट डायल 112 के बारे में जानकारी मांगी। इस प्रोजेक्ट के सिरे न चढ़ने पर विज ने नाराजगी जाहिर की और तत्काल एडीजीपी एएस चावला से सभी चार्ज वापिस ले लिए। यह प्रोजेक्ट मंत्री अनिल विज के ड्रीम पुलिस प्रोजेक्ट में से एक था। विज की इस कार्यवाही से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
Post A Comment:
0 comments: