नई दिल्ली- नोयडा से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक़ थाना सेक्टर-39 नोएडा क्षेत्र में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है जहाँ तीन बदमाश सौरभ, रोहित, मोहित गोली लगने से घायल हो गए हैं। इनके कब्जे से अलीगढ़ में सुनार की दुकान से लूटी गयी ज्वेलरी, मोटरसाइकिल व अवैध हथियार बरामद बरामद किये गए हैं।
आपको बता दें कि पांच दिन पहले अलीगढ़ के बन्ना देवी थाना क्षेत्र में इन बदमाशों ने सारसौल चौराहे के नजदीक सुंदर ज्वेलर्स शोरूम से करीब 40 लाख रुपए का सोना और 40 हजार रुपए कैश लूट लिया था। इसका वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद अलीगढ़ पुलिस की खूब किरकिरी हुई थी। बदमाश शोरूम पर ग्राहक बनकर आए थे। उनकी वेशभूषा सामान्य थी। बदमाशों को शोरूम में मौजूद एक शख्स ने हाथ साफ करने के लिए सैनेटाइजर दिया तो उन्होंने अपने हाथ सैनेटाइज भी किए। फिर तीनों बदमाशों ने कट्टा निकाल लिया और तकरीबन 40 लाख रुपये की ज्वेलरी और 40 हजार रुपये नकदी लूट ली। इसके बाद वे मौके से फरार हो गए। घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा गया था। इन्ही बदमाशों को नोयडा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गोली मार दी है।
अलीगढ़ में दिनदहाड़े ज्वेलर्स शोरूम में तीन लुटेरों ने घटना को दिया अंजाम । अलीगढ़ में अपराधिक घटनाओं में आई तीव्रता । बन्नादेवी क्षेत्र के खैर रोड स्थित सुंदर ज्वेलर्स में असलहा लगाकर की गई लूट । सीसीटीवी में वारदात हुई कैद । pic.twitter.com/ukilI5wTA9— रिपोर्टर शरद कुमार (@SharadReporter) September 11, 2020
Post A Comment:
0 comments: