चंडीगढ़- जजपा जल्द पूरे प्रदेश के सभी जिलों के जिला अध्यक्ष का नाम घोषित कर सकती है। जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला का कहना है कि सोमवार तक सभी जिलों के जिला अध्यक्ष नियुक्त कर दिए जाएंगे। सिरसा में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इनेलो के नेता आधारहीन बयानबाजी कर रहे हैं जिनका कहना है कि जल्द भाजपा-जजपा सरकार गिर जाएगी। उन्होंने कहा कि इनेलो के पास तो मात्र एक विधायक है और आधारहीन बयान देकर इनेलो लोगों को गुमराह कर रही है।
अजय चौटाला ने कहा कि इनेलो नेता अभय चौटाला झूंठे बयान दे रहे हैं जिनका कहना है कि जजपा के लोग इनेलो में शामिल हो रहे हैं। वो एक भी जजपा कार्यकर्ता का नाम नहीं बता सकते हैं जिसने इनेलो ज्वाइन किया हो। उन्होंने कहा कि बरोदा उप चुनाव भाजपा-जजपा गठबंधन का उम्मीदवार जीतेगा।
Post A Comment:
0 comments: