नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश के आगरा में कल ट्रिपल मर्डर हुआ था जहाँ एक परिवार के तीन लोगों की हत्या कर उनके शव को जलाने का प्रयास किया गया था। अब पुलिस मामला सुलझा लिया है और एक मुठभेड़ में हत्या का मास्टरमाइंड पकड़ लिया गया है। एसपी आगरा सिटी के मुताबिक़ एत्माद्दौला क्षेत्र में ट्रिपल मर्डर हुआ था, ट्रिपल हत्याकांड के आरोपियों से मुठभेड़ हुई जिसमें जवाबी कार्रवाई में एक पुलिस कॉन्स्टेबल और दो आरोपी को गोली लगी है। आगे की कार्रवाई जारी है।
उन्होंने बताया कि प्राथमिक जानकारी में 3 लाख रुपए का विवाद सामने आया है दो आरोपी में से एक ने मृतक के परिवार को पैसे दिए थे इसलिए ये हत्या और पैसे लूटने की घटना हुई है। इनके(आरोपी) पास से एक तमंचा, एक पिस्टल,एक बाइक और एक बैग बरामद हुआ है।
आगरा में हुए पति पत्नी और बेटे की हत्या का 24घन्टे के अन्दर हुआ खुलासा। पुलिस की आरोपियों के साथ हुई मुठभेड़, गोली लगने से 2 बदमाश घायल, इस दौरान एक सिपाही भी हुआ घायल। बताया जा रहा आरोपियों ने रुपये के लेनदेन में वारदात को दिया अंजाम। @agrapolice @navalkant @Live_Gyan https://t.co/SgGiDZG3e5 pic.twitter.com/8bcCQuv4BK— Govind Pratap Singh | گووند پرتاپ سنگھ | 🕵️ (@govindprataps12) September 1, 2020
Post A Comment:
0 comments: