फरीदाबाद, 22 सितम्बर : आशियाना फ्लैट सोसाइटी, सैक्टर-56 में आम आदमी
पार्टी ने ऑक्सीजन जांच केन्द्र का शुभारंभ किया और अपनी-अपनी ऑक्सीजन
जांच कराई। सोसायटी के लोगो ने जागरूकता का परिचय देते हुए आगे बढक़र
ऑक्सीजन जांच में अपना सहयोग दिया। सेक्टर 56, आशियाना फ्लैट सोसाइटी के
लोगों ने इस मौके पर सोसायटी में व्याप्त समस्याओं से आम आदमी पार्टी के
पदाधिकारियों को अवगत कराया। जिनका तुरंत समाधान कराने का पार्टी
कार्यकर्ताओं ने भरोसा दिलाया। कार्यक्रम का आयोजन ज़ोन सचिव ब्रजेश
नागर, आशियाना सोसाइटी के प्रधान जयराज शर्मा, और सोसाइटी की महिला
प्रधान बतुलन के संयुक्त प्रयासों से किया गया। ऑक्सीजन केन्द्र का
शुभारंभ आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने किया। उन्होंने
सोसायटी के लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनको दूर कराने के
लिए पर्याप्त कदम उठाने की बात की और कहा कि आम आदमी पार्टी आशियाना
सोसायटी की समस्याओं का समाधान करवाकर रहेगी। उन्होंने कहा कि सोसायटी के
लोगों ने आम आदमी पार्टी और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की विचारधारा
में आस्था प्रकट करते हुए पार्टी का दामन थामा है। पार्टी में उनको उचित
मान-सम्मान मिलेगा और हर स्तर पर पार्टी कार्यकर्ता इनको सहयोग प्रदान
करेंगे। भड़ाना ने कहा कि श्री केजरीवाल आप पार्टी के जुझारू एवं कर्मठी
मुख्यमंत्री है, जो आम आदमी के दु:ख-दर्द को समझते हैं। कोविड-19 महामारी
में उन्होंने जिस प्रकार जंग लड़ी, वह काबिले तारीफ है। वह हमेशा
दूरदृष्टी एवं आशावादी विचारों के साथ कार्य करने वाले व्यक्ति हैं, उनकी
इन्हीं नीतियों एवं विचारों से प्रभावित होकर लोग उनसे जुडऩे को लालायित
हैं। इस मौके पर ज़ोन महिला अध्यक्ष मन्जू गुप्ता, जिला सचिव भीम यादव,
जिला उपाध्यक्ष रघुवर दयाल, एनआईटी विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव, एनआईटी
विधानसभा संगठन मंत्री हरिदत्त शर्मा, एनआईटी विधानसभा पदाधिकारी रत्नेश,
जिला महिला उपाध्यक्ष इंदिरा सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments: