Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

भिवंडी इमारत हादसा- 15 बच्चों सहित अब तक निकाले गए 40 शव 

40 dead in Bhiwandi building
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली- मुंबई के ठाणे के भिवंडी में सोमवार तड़के लगभग चार बजे जब मौत से अनजान लोग गहरी नींद में सो रहे थे तभी अचानक एक बड़ा धमाका हुआ और पल भर में ही तीन मंजिला इमारत ढह गई। दुखद खबर ये है कि अब तक 40 शव मलबे से निकाले जा चुके हैं जिनमे 15 बच्चो का शव शामिल है। ये बच्चे दो से 15 साल के हैं। तमाम बच्चों के परिजनों ने भी इस हादसे में दम तोड़ दिया है।  बारिश के कारण राहत और बचाव कार्य में दिक्कतें आ रहीं है। मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है।

 मासूम बच्चों बच्चों के मलबे से शव निकलते देख बचाव में जुटे एनडीआरएफ टीम के लोगों का कलेजा भी दहल जा रहा है। वहां मौजूद लोगों की आँखें उसी तरह से बरस रहीं हैं जैसे मुंबई में आसमान से बारिश हो रही है। ईमारत के मालिक के ऊपर मामला दर्ज कर लिया गया है। आपको बता दें कि देश के कई बड़े शहरों में पुरानी व् जर्जर इमारतों में तमाम गरीबों को किराये पर रखा जा रहा है ,गरीब सस्ते किराये के चक्कर में ऐसी इमारतों में किराए पर रहते हैं जबकि मकान मालिक बड़ी लापरवाही करते हैं। उन्हें सिर्फ किराए से मतलब रहता है। आये दिन देश में कहीं न कहीं ऐसे हादसे होते रहते हैं। किस जर्जर इमारत में कितने लोग रहते हैं सम्बंधित अधिकारी इस पर ध्यान नहीं देते। ईमारत कितनी जर्जर है इसकी जांच नहीं करते। बड़ी लापरवाही जारी है। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: