चंडीगढ़: हरियाणा जमकर लुट रहा है। कभी शराब घोटाला तो कभी रजिस्ट्री घोटाला तो कभी कोई अन्य घोटाले के कारण कुछ लोग मालामाल हो रहे हैं। अब प्रदेश में एक और बड़े घोटाले की आहट सुनाई पड़ रही है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में 1100 करोड़ का जीएसटी घोटाला हुआ है। सोशल मीडिया पर एक अखबार की पोस्ट वाइरल हो रही है जिससे हरियाणा सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ हरियाणा में हरियाणा में 69 फर्जी फर्में बनाकर यह बड़ा घोटाला किया गया है। ये फार्म कागजों में बनाई गईं 69 फर्मों ने 78 अरब 65 लाख से अधिक का कारोबार दिखाया गया। सबसे अधिक फर्जी फर्में गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक और सोनीपत में बनाई गईं। आने वाले समय में विपक्ष इस मुद्दे को भी उठा सकता है।
Dekho Haryana #Dekhoindia #Haryana #BJPdestroysDemocracy @vijaypratapinc @rahulsardana48 @BhupinderSHooda @FbdYouth @mlkhattar @Dchautala pic.twitter.com/ZjbXReyHkE— Sandeep Bhati (@Sandeep48329741) September 1, 2020
Post A Comment:
0 comments: