नई दिल्ली- अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में तरह-तरह की बातें देखी जा रहीं हैं। आरोपी रिया चक्रवर्ती का साक्षात्कार कर आज तक की ट्विटर पर जमकर धुनाई हो रही है तो समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह को भी ट्विटर पर लोग जमकर धुन रहे हैं। ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में ये स्क्रीन शॉट देखें
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने सुशांत सिंह पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सुशांत नपुंसक था इसलिए उसने आत्महत्या की। हालांकि उनके इस ट्वीट का विरोध शुरू हो गया। देखते ही देखते वह ट्रोल हो गए। लोगों ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर उन्हें खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी। ट्विटर पर #आईपी_सिंह_नपुंसक_है ट्रेंड करने लगा। कुछ देर बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया लेकिन लोग उन्हें जमकर अब भी धुन रहे हैं।
Shameful statement by a politician ip singh,he is leader of samajwadi party.he is mentally sick but then what do u accept from them. #आइपी_सिंह_नपुंसक_है pic.twitter.com/6806nV8IXg— Rakesh Singh Baghel “MLA” (@Rakeshsinghmla) August 28, 2020
सुशांत सिंह राजपूत केस में कुछ गड़बड़झाला जरूर है। सीबीआई जांच कर रही है लेकिन इस मामले में जिस तरह की बयानबाजी हो रही है। लगता है कि सच में कुछ बड़े माफिया केस का मोड़ किसी और तरफ करवाने का प्रयास कर रहे हैं। हाल में रिया ने देश के सबसे मंहगे वकील को इस केस के लिए हायर किया था तभी सवाल उठ रहे थे कि उन्हें फाइनेंस कौन कर रहा है।
#आजतक_My_Foot without any doubt, Why Arun Puri Allowed gaddar Rajdeep Saradesai To give Aaj Tak Platform To murderer. pic.twitter.com/HDMIedFTNA— Bittu dwivedi (@Bittu08079851) August 27, 2020
Post A Comment:
0 comments: