Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कोरोनाकाल में लाखों लोगों की मदद कर गरीबों के मसीहा बने अभिनेता सोनू सूद 

sonu-sood-sps-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली- देश में ऐसे तमाम लोग हैं जो कोरोना काल में गरीबों, मजदूरों को लूट रहे हैं लेकिन अभिनेता सोनू सूद इस दौरान एक मसीहा बनकर उभरे। हजारों प्रवासियों को लॉकडाउन में उनके घर पहुँचाया। लगातार वो हर किसी की मदद कर रहे हैं। आपको हैरानी होगी कि हर रोज कई हजार लोग रोज सोनू सूद से मदद की अपील करते हैं। आज सोनू ने ट्विटर पर एक डिटेल पोस्ट की है जिसमे उन्होंने लिखा है किया रोजाना कितने लोग उनसे मदद की अपील करते हैं।
1137. mails.
19000. fb messages
4812.  Insta messages
6741. twitter messages.

Today’s HELP messages.
On an average these are the number of requests I get for HELP. It is humanly impossible to reach out to everyone. I still try my best.
Apologies if I missed your messageFolded hands
भारत ही नहीं विदेशों से भी लोग सोनू से मदद मांग रहे हैं और सोनू उनकी हर संभव मदद भी कर रहे हैं। सोनू ने मदद की शुरुआत उस समय शुरू की जब कोरोना की शुरुआत में लोग सड़कों पर पैदल सैकड़ों किलोमीटर जा रहे थे। उसी समय से सोनू ने लोगों की मदद की शुरुआत की और अब तक एक दो नहीं लाखों लोगों की मदद कर चुके हैं। उन्हें असली हीरो और गरीबों का मसीहा कहा जाने लगा है। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: