फरीदाबाद- बारिश ने फरीदाबाद ही नहीं पलवल के लोगों को भी बेहाल कर दिया है। पलवल के लोग सड़क पर नाव चलाते दिख रहे हैं। लोगों का कहना है कि पलवल ऋषिकेश बन गया है। स्थानीय निवासी : योगेंद्र जाखड़ ने तो अपनी राफ्टिंग बोट मंगा ली है जिनका कहना है कि प्रशासन सोया हुआ है, पता नहीं कब तक ऐसा होता रहेगा इसलिए हमने अपने नाव मंगवा ली है।
रेलवे रोड कृष्णा कॉलोनी शिव कॉलोनी बस स्टैंड चौक एसबीआई बैंक वाली गली और डोमिनोज एलआईसी वाली गली में भारी जलभराव देखा जा रहा है।
Post A Comment:
0 comments: