फरीदाबाद : कुलदीप सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह हर रोज की तरह सैनिक कालोनी गुरूद्वारे गया था जहां जसमेर सिंह ने उनके साथ गाली गलौच किया और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सहारा लेकर चलने वाली रॅाड से मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पीटाई खाते हुए उन्होंने बलदेव सिंह को पुकारा और पुलिस में शिकायत करने को कहा तो उन्होंने कहा नहीं आपस में बैठ इस मामले को सुलझा लेंगे। कुलदीप सिंह प्रेस वार्ता के दौरान एनएच 3 में एक रेस्तरां में पत्रकारों से वार्तालाप कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि यह सारा मामला सीसी कैमरे में कैद हो गया है। इस झगड़े में निशान सिंह भी मौजूद था। पीडि़त कुलदीप सिंह ने थाना डबुआ पुलिस में शिकायत दी पुलिस ने मामले में सीसी फुटेज को खंगाल संज्ञान लेते हुए आरोपी जसमेर सिंह के खिलाफ एस सी एक्ट,325,506,34आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ़्तारी नहीं हो पाई है। कुलदीप सिंह ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस मामले को सख्ती से ले और आरोपी को गिरफ़्तार करें ।
Post A Comment:
0 comments: