नई दिल्ली- मुठभेड़ के बाद आईएसआईएस के आतंकी को गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली के बुद्धा जयंती पार्क के पास भरी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। यहां पर आज दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद के बाद IEDs के साथ एक ISIS ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस को आशंका है कि ISIS ऑपरेटिव के साथ कुछ और लोग हो सकते हैं इसलिए कई जगहों पर तलाशी जारी है।
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) और बम डिस्पोजल स्क्वाड (BDS) की टीम मौके पर पहुँच गई है। आतंकी किसी बड़े हमले का प्लान बना रहा था। मुठभेड़ के समय उसके पास से विस्फोटक भी बरामद किये गए हैं। पुलिस के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के रहने वाले अबू युसुफ का एक और साथी उसकी योजना में शामिल था। लेकिन फिलहाल वह फरार है। उसी की तलाश जारी है।
Post A Comment:
0 comments: