चंडीगढ़, 9 अगस्त- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में नए अध्यादेश लाये जाने पर अब किसान अपनी फसल को देश में कहीं भी बेच सकता है। पहले किसान अपनी फसल को केवल अपने क्षेत्र की मार्केट कमेटी के दायरे में ही बेच सकता था। इससे किसानों को यह लाभ होगा कि उनको जिस मंडी या क्षेत्र में अपनी फसल का अच्छा भाव मिलेगा, वहीं बेचने को स्वतंत्र होंगे।
उपमुख्यमंत्री जिला जींद के उचाना कस्बे में लोगों की समस्याएं सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
डिप्टी सीएम ने कहा कि कुछ दिन पहले हुई बारिश से जिले के उचाना व नरवाना विधानसभा क्षेत्रों के कई गांवों में कपास की फसल को नुकसान हुआ है। इसकी स्पेशल गिरदावरी के आदेश दे दिए गए हैं और किसानों को किसी तरह का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। बरोदा उपचुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा कि बरोदा उपचुनाव अब तक घोषित नहीं हुआ है। इसकी घोषणा होते ही गठबंधन अपने उम्मीदवार को लेकर निर्विवाद फैसला ले लेगा और मेरा दावा है कि यह उपचुनाव निश्चित रूप से गठबंधन उम्मीदवार ही जीतेगा।
Post A Comment:
0 comments: