चंडीगढ़: सीएम मनोहर लाल, केबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, केबिनेट मंत्री रणजीत सिंह के बाद अब मुख्य्मंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर के कैम्प ऑफिस में भी 7 कर्मचारियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। खुल्लर ने पहले ही खुद को होम क्वारंटाइन किया हुआ है। कैबिनेट मंत्री चौ़ रणजीत सिंह की रिपोर्ट आने के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
सीएम मनोहर लाल, स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता व घरौंडा से विधायक हरविंद्र कल्याण पहले से मेदांता में दाखिल हैं। शनिवार को कल्याण की पत्नी रेशमा कल्याण की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। कल्याण के फार्म पर भी एक कर्मचारी को कोरोना की पुष्टि हुई है। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 62 हजार 625 हो गई है। 24 घंटों के दौरान 1359 नये पॉजिटिव केस मिले हैं।
Post A Comment:
0 comments: