फरीदाबाद- आज पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी जी के स्वर्ग वास का समाचार सुन के थेलासीमिया ग्रस्त बच्चे बहुत ही दुखी हुए। फाउंडेशन अगेंस्ट थेलासीमिया संस्था के रविंद्र डुडेजा ने बताया कि अपने राष्ट्रपति के कार्यकाल में प्रणव मुखर्जी जी हमेशा ही बच्चो को राष्ट्रपति भवन बुलाते थे।
डुडेजा ने बताया कि एक बार जब उनसे कहा गया की रक्तदान के लिए संस्था बीस सालो से काम कर रहे है यह सुन के वो बहुत ही खुश हुए। साथ ही को प्रेरित करने को एक पोस्टर का उस दिन विमोचन किया। वो हमेशा ही कहा करते थे आप फूलो के गुलदस्ते न लाया करे। ये पैसा बच्चो के इलाज पे खर्च किया करे। बच्चो को दिव्यांग श्रेणी में रखने ले लिए उनका बहुत बड़ा सहयोग रहा था। आज बच्चे उनके निधन से बहुत दुखी हैं।
Post A Comment:
0 comments: