Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

अपने हाथों से देते थे थेलासीमिया ग्रस्त बच्चों को चॉकलेट, प्रणब दा के निधन से बच्चे दुखी

Foundation Against Thalassaemia Regd.
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद- आज पूर्व राष्ट्रपति  प्रणव मुखर्जी जी के स्वर्ग वास का समाचार सुन के थेलासीमिया ग्रस्त बच्चे बहुत ही दुखी हुए। फाउंडेशन अगेंस्ट थेलासीमिया संस्था के रविंद्र डुडेजा ने बताया कि अपने राष्ट्रपति के कार्यकाल में  प्रणव मुखर्जी जी हमेशा ही बच्चो को राष्ट्रपति भवन बुलाते थे। 

डुडेजा ने बताया कि एक बार जब उनसे कहा गया की रक्तदान के लिए संस्था बीस  सालो से काम कर रहे है यह सुन के वो बहुत ही खुश हुए। साथ ही  को प्रेरित करने को एक पोस्टर का उस दिन विमोचन किया। वो हमेशा ही कहा करते थे आप फूलो के गुलदस्ते न लाया करे।  ये पैसा बच्चो के इलाज पे खर्च किया करे।  बच्चो को दिव्यांग श्रेणी में रखने ले लिए उनका बहुत बड़ा सहयोग रहा था।  आज बच्चे उनके निधन से बहुत दुखी हैं।    
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: