नई दिल्ली- डीआरआई ( Directorate Of Revenue Intelligence ) दिल्ली जोन ने महाराष्ट्र के सांगली इलाके के रहने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनसे 83.621 किलो सोना बरामद किया गया है। सोने की कीमत 43 करोड़ रूपये बताई जा रही है। ये सोना म्यांमार से तस्करी कर गुवाहाटी लाया गया था जहाँ से स्पेशल डिज़ाइन जैकेट में छिपा कर ट्रेन से दिल्ली लाया गया। गिरफ्तार किये गए आरोपियों से पूंछतांछ जारी है।
43 करोड़ रूपये के सोने के साथ 8 तस्करों को DRI ने दबोचा
DRI seizes biggest ever consignment of gold - 504 gold bars worth Rs 43 crore
Post A Comment:
0 comments: