नई दिल्ली- मोटापे से दुनिया में बहुत लोग दुखी हैं लेकिन बड़ी तोंद वालों के लिए एक खुशखबरी चीन से आई है जहां एक मोटी तोंद वाले की जान इस लिए बच जाती है क्यू कि बड़ी तोंद के कारण वो एक कुएं के नीचे जाने से बच गया। बताया जा रहा है कि चीन में छोटे कुएं होते हैं जो लकड़ी से ढके होते हैं और जब भी पानी निकालना होता है लकड़ी हटा पानी निकाल लिया जाता है।
ये व्यक्ति अचानक कुएं में गिरता है और तोंद के कारण नीचे तक नहीं जा पाता। कई फायर फाइटर मौके पर पहुँचते हैं और रस्सी से बांधकर व्यक्ति को कुएं से निकाला जाता है। वीडियो 1३ अगस्त को यू ट्यूब पर पोस्ट किया गया है। देखें
Post A Comment:
0 comments: