फरीदाबाद- सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र निवासी भाबाभाई पठान की जमकर तारीफ़ हो रही है। कहा जा रहा है कि बाबाभाई पठान अहमदनगर महाराष्ट्र के रहने वाले हैं जिन्होंने 2 अनाथ बच्चियों को गोद लिया और हिन्दू रीती-रिवाजों के अनुसार खुद उनकी शादी करवाई तथा एकता और मानवता की अद्वितीय मिसाल कायम की. उनके जैसे लोगों के कारण ही इंसानियत पर करोड़ों लोगों की आस्था और विश्वास अटल है।
2 अनाथ बच्चियों को गोद लेकर हिन्दू रीति-रिवाज से शादी करवाने वाले पठान साहब छा गए
bababhai-pathan-news
Post A Comment:
0 comments: