नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश के आगरा में एक और बड़ी बारदात से सनसनी फ़ैल गई है। आगरा के एसएन हॉस्पिटल की महिला जूनियर डॉक्टर योगिता गौतम की हत्या कर दी गई है। मृतका योगिता गौतम का शव थाना डौकी के बमरौली कटारा के पास मिला। योगिता स्त्री रोग विभाग में जूनियर डॉक्टर थीं ।
इस ह्त्या केस के बाद एसएसपी आगरा का कहना है कि एस.एन मेडिकल कॉलेज की डॉ0 योगिता गौतम की गुमशुदगी एवं डेड बॉडी मिलने के संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित डॉ0 विवेक तिवारी को हिरासत में लिया गया, विस्तृत पूछताछ जारी है।
पुलिस के सूत्रों की मानें तो आगरा में डॉक्टर योगिता की हत्या उसके ही दोस्त विवेक ने की थी। पुलिस ने हत्या के दौरान इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया है। विवेक और योगिता सात साल से दोस्त थे। जल्द पुलिस इस हत्याकांड का खुलासा कर सकती है। आरोपी विवेक का एक वीडियो देखें- कई उसने योगिता को रस्ते से हटाया कबूल रहा है।
आरोपी का क़बूलनामा. pic.twitter.com/7nle6AxxcA— Deepak Singh | दीपक सिंह (@DeepakSinghNews) August 20, 2020
Post A Comment:
0 comments: