नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में गिरफ्तार उत्तर प्रदेश के विधायक विजय मिश्रा यूं ही एनकाउंटर से नहीं डर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने उनके पाप सार्वजानिक किये हैं। गुप्ता ने ट्वीट कर लिखा है कि जिसके खिलाफ 73 मुकदमे हों, वो भी सपा बसपा की सरकारों से, जिसने कैबिनेट मंत्री रहते हुए मुझ पर जानलेवा हमला करवाया हो, जिसने पत्रकार की हत्या करवाई हो,जिसने पूर्व मंत्री राकेश धर त्रिपाठी के भाई की हत्या करवाई हो,पूर्व मेंबर ऑफ पार्लियामेंट गोरखनाथ पांडेय के भाई की हत्या करवाई हो
जिसके खिलाफ 73 मुकदमे हों, वो भी सपा बसपा की सरकारों से, जिसने कैबिनेट मंत्री रहते हुए मुझ पर जानलेवा हमला करवाया हो, जिसने पत्रकार की हत्या करवाई हो,जिसने पूर्व मंत्री राकेश धर त्रिपाठी के भाई की हत्या करवाई हो,पूर्व मेंबर ऑफ पार्लियामेंट गोरखनाथ पांडेय के भाई की हत्या करवाई हो https://t.co/MRAj0Fce0o— Nand Gopal Gupta 'Nandi' (@NandiGuptaBJP) August 14, 2020
जिसने सिपाही सूर्यमणि मिश्रा की हत्या करवाई हो, जिसने राकेश मालवीय की हत्या करवाई हो, जिसने हमारे और आपके भाई इंडियन एक्सप्रेस के पत्रकार विजय प्रताप की हत्या करवाई हो, जिसकी सालों से थाने में हिस्ट्री शीट हो
उसको अपराधी नहीं तो और क्या कहेंगे
जिसने सिपाही सूर्यमणि मिश्रा की हत्या करवाई हो, जिसने राकेश मालवीय की हत्या करवाई हो, जिसने हमारे और आपके भाई इंडियन एक्सप्रेस के पत्रकार विजय प्रताप की हत्या करवाई हो, जिसकी सालों से थाने में हिस्ट्री शीट होउसको अपराधी नहीं तो और क्या कहेंगे??????? https://t.co/qGNt0Q8koO— Nand Gopal Gupta 'Nandi' (@NandiGuptaBJP) August 14, 2020
Post A Comment:
0 comments: