नई दिल्ली- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वाइरल हुआ है जिसमे उत्तर प्रदेश पुलिस का एक जवान एक ठेले वाले को मारने की बात कह रहा है। ठेले वाले पर बन्दूक भी तानते दिख रहा है और अपशब्द का प्रयोग भी कर रहा है। इस वीडियो को देखने वाले उत्तर प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस को घेर रहे हैं। वीडियो में पुलिसकर्मी गाली भी दे रहा है। आगरा पुलिस का कहना है कि हमने इन्हे तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है और आगे की कार्यवाही जारी है।
#आगरा— Prashant Shukla (प्रशान्त शुक्ल) (@JournoPrashant) August 25, 2020
मार ही दो साहब! गरीब को जिन्दा रहने लायक छोड़ा कहां है! आप से बच जाएगा तो बदमाश मार देंगे। आगरा के वाजिदपुर में एक ठेले वाले पर साहब ने बंदूक तान दी। कह रहे हैं मार दूंगा! गंदी गालियां तो पुलिस को वर्दी के साथ ह मिल जाती हैं शायद। @Uppolice @agrapolice pic.twitter.com/XH3bqc0Y8B
Post A Comment:
0 comments: