नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश के आगरा में कल एक बस को अगवा करने की खबर से स्थानीय पुलिस और यूपी सरकार की किरकिरी हो रही थी। अब जानकारी मिल रही है कि बस को अगवा करने वाले को पुलिस ने गोली मार दी है। थाना फतेहाबाद में आज तड़के पुलिस और बदमाशों में एक मुठभेड़ हुई है जिसमे प्रदीप नामक बदमाश को गोली लगी है। पुलिस की मानें तो प्रदीप ने पहले पुलिस पर फायरिंग की और जबाबी कार्यवाही में प्रदीप को गोली गई जिसे अस्पताल ले जाया गया है। प्रदीप का नाम ही बस को अगवा करने में सामने आ रहा था।
थाना क्षेत्र मलपुरा में न्यू दक्षिणी बाईपास आगरा पर बस हाईजैक की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी को दिनांक 20.8.20 को पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में लगी गोली। घायल बदमाश को #CHC_FTD में किया गया भर्ती।बदमाश के कब्जे से बाइक व अवैध असलाह बरामद। pic.twitter.com/6QBd6hYI8k— AGRA POLICE (@agrapolice) August 20, 2020
अगवा बस को कल इटावा से बरामद किया गया था। पुलिस बस अगवा करने वालों को खोज रही थी तभी आज सुबह फतेहाबाद थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई और प्रदीप गुप्ता नामक बदमाश मुठभेड़ में घायल हो गया। प्रदीप के साथ कई अन्य बदमाश भी थे जो मुठभेड़ के बाद फरार हो गए जिनकी तलाश जारी है।
थाना मलपुरा में न्यू दक्षिणी बाईपास आगरा पर बस हाईजैक की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी को दिनांक 20.8.20 को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार। इस सम्बंध में #SSP_AGRA द्वारा दी गई बाइट। मुठभेड़ में घायल बदमाश #CHC_FTD में भर्ती। @Uppolice @UPNBT @JagranNews @AmarUjalaNews@PTI_News pic.twitter.com/R5D7zsDe9s— AGRA POLICE (@agrapolice) August 20, 2020
Post A Comment:
0 comments: