नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र का एक वीडियो वाइरल हुआ है जहां एक व्यक्ति किसी कारण जल्द समाधि लेने जा रहा था। थाने के प्रभारी ने उसे एक परिवार के सदस्य की तरह समझाकर पानी से बाहर निकाला देखें।
थाना वजीरगंज अंतर्गत क्षेत्र में कुछ मांगो को लेकर एक व्यक्ति जल समाधि लेने जा रहा था। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर @shyamupcop ने एक परिवार के सदस्य की तरह पीङित को समझाया और उसे बाहर निकाला।@LoJcp @Uppolice #lkopolice pic.twitter.com/JC9R1hOhqM— Gaurav Shukla (@shuklaagaurav) August 14, 2020
Post A Comment:
0 comments: