नई दिल्ली- मेरी बेटी का मर्डर किया गया है, करवाया गया है। पुलिस मामला छुपा रही है, झूंठ बोल रही है। ये कहना है सुदीक्षा भाटी के पिता का जिन्होंने मीडिया को दिए बयान में कहा कि पुलिस इसे सड़क दुर्घटना बता रही है जबकि ये मर्डर था। उन्होंने कहा पुलिस मौके पर गई थी लेकिन मुझसे कोई संपर्क नहीं किया गया और न ही एफआईआर दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि ये दुर्घटना किसी ने जानबूझकर करवाई है।
बुलंदशहर के अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि उन्हें दुर्घटना की सूचना मिली थी और मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सामने एक बुलेट मोटरसाइकिल जा रही थी। उन्होंने कहा कि छेड़छाड़ की बात न लड़की के भाई ने बताई न ही किसी और ने फिर भी मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। देखें पुलिस का क्या कहना है।
थाना औरंगाबाद क्षेत्रार्न्तगत एक छात्रा की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने की घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर @bulandshahrpol द्वारा दी गई बाईट @UPPolice @dgpup @adgzonemeerut @igrangemeerut pic.twitter.com/7zu4gJvS5F— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) August 10, 2020
उधर पुलिस ने सुदीक्षा के भाई का वीडियो भी पोस्ट किया है।
मृतका छात्रा के भाई द्वारा दी गई वीडियो बाइट @Uppolice @dgpup @CMOfficeUP @UPGovt @PrashantK_IPS90 @adgzonemeerut @igrangemeerut pic.twitter.com/vMkQAyxSPA— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) August 11, 2020
आपको बता दें किसुदीक्षा भाटी अमेरिका के बॉबसन कॉलेज से पढ़ाई कर रही थीं। उन्हें 3.8 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप मिली थी। 2018 की सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में सुदीक्षा ने 98 प्रतिशत नंबर हासिल किए। फिर सुदीक्षा को अमेरिका के बॉबसन कॉलेज से आगे की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप मिली। छुट्टी में घर आकर दूसरे बच्चों को पढ़ाती थी। बड़े सपने सुदीक्षा के थे और पिता भी बड़े सपने देखने लगे थे लेकिन पल भर में सब कुछ तवाह हो गया। सारे सपने चकनाचूर हो गए।
थाना औरंगाबाद क्षेत्रार्न्तगत एक छात्रा की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने की दुखद घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक @bulandshahrpol महोदय द्वारा दी गई #अपडेट बाइट @Uppolice @dgpup @CMOfficeUP @UPGovt @PrashantK_IPS90 @adgzonemeerut @igrangemeerut pic.twitter.com/xizGFZxmDa— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) August 11, 2020
Post A Comment:
0 comments: