नई दिल्ली-उत्तर प्रदेश के अलीगढ जिले में रविवार एक वांछित बदमाश बबलू को गिरफ्तार कर लिया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस दावा कर रही है कि बदमाश बबलू प्रधान को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया जबकि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का कुछ और ही कहना है। ब्रजेश मिश्रा ने लिखा है अलीगढ़ से एक सुखद खबर है। फरार अपराधी बबलू सिंह लौट आए है। पुलिस उनको ढूंढते थक गई. वह नही मिले तब बबलू भईया ने निश्चय किया कि उन्हे लौट आना चाहिए। अलीगढ़ पुलिस को अपनी गिरफ्तारी दे दी। फिर फरार ना हो जाए इसलिए कड़ा पहरा है। बबलू कुख्यात बदमाश है पिछले दिन अभूतपूर्व कार्य किया था।
जाने माने कवि कुमार विश्वाश ने लिखा है किअलीगढ़ से एक सुखद खबर है। फरार अपराधी बबलू सिंह लौट आए है। पुलिस उनको ढूंढते थक गई. वह नही मिले तब बबलू भईया ने निश्चय किया कि उन्हे लौट आना चाहिए। अलीगढ़ पुलिस को अपनी गिरफ्तारी दे दी। फिर फरार ना हो जाए इसलिए कड़ा पहरा है। बबलू कुख्यात बदमाश है पिछले दिन अभूतपूर्व कार्य किया था— Brajesh Misra (@brajeshlive) August 9, 2020
बबलू की बात करें तो इसी साल 8 मार्च को एसपी देहात की मौजूदगी में हुई छापेमारी में बबलू के गोदाम से अवैध कारोबार पकड़ा गया था। इसी मुकदमे में यह फरार था। अब बबलू ने मीडिया को जो बयान दिया उसके मुताबिक़ 24 जुलाई को उसको एक पुलिस कर्मी ने फोन करके बुलाते हुए कहा था कि आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमे में जमानत के लिए थाने आ जाना। इस बात पर वह अपनी गाड़ी से कोतवाली में एक बालक के साथ गया था। कोतवाली में पहुंचने पर ही एक पुलिस कर्मी ने यह बताया था कि आबकारी अधिनियम में दर्ज मुकदमे में जमानत की बात छोड़ो, तुम्हें आवश्यक वस्तु अधिनियम में दर्ज मुकदमे में जेल भेजा जाएगा। यह जानकारी मिलने के बाद ही वह कोतवाली से निकल आया था। अब उसने अंतरिम जमानत अर्जी खारिज होने पर न्यायालय में समर्पण के लिए अर्जी लगा रखी थी, जिसमें 13 अगस्त तारीख नियत थी और समर्पण के इरादे से ही वह गांव आया था। आरोपी की बातों ने कोतवाली पुलिस को कठघरे में खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं।अरे वाह😂 ग़ज़ब👏 “हर तरफ़ से निराश” प्रशासन के प्रति बबलू भैया की यह कृपा ऐतिहासिक व आश्वस्तकारिणी है ! बबलू भैया का यह महान ह्रदयपरिवर्तन,सरक-सरक कर आ रहे रामराज्य की हल्की-हल्की सी आहट है,बस आया ही समझो ! सियावर रामचंद्र की जय😎🙏— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) August 10, 2020
“रामराज बैठे तिरलोका ।
हर्षित भए गए सब सोका ।। https://t.co/LFAwDEfaOU
Post A Comment:
0 comments: