फरीदाबाद- फरीदाबाद जिले से सोनू चौधरी को महिला जिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष चुने जाने के बाद सेक्टर चार में सोनू चौधरी का जोरदार स्वागत किया गया। खासकर बुजुर्ग महिलाओं ने सोनू चौधरी को फूलमालाएं पहनाकर सोनू चौधरी का स्वागत किया और आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर सोनू चौधरी के साथ मीना , नेहा , आरती , शीला ओर दीपा सहित अन्य कांग्रेसी महिला कार्यकर्ता मौजूद रही।
सेक्टर चार की स्लम कालोनी में ऐसा भव्य स्वागत देख सोनू चौधरी ने सबका आभार प्रगट करते हुए कहा कि उन्हें पार्टी ने उपाध्यक्ष बनाकर महिलाओं और बेटियों की सेवा करने का मौका दिया है ओर वह कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं के अलावा इस क्षेत्र के तमाम लोगो का दिल से आभार करती है जिन्होंने उन्हें इतना मान सम्मान दिया। उन्होंने कहा कि उनके होते हुए किसी भी महिला के साथ अन्याय नही होने दिया जाएगा । वहीं उन्होंने महिलाओं से अपील की है कि वह उनसे उनके फेसबुक पेज पर सम्पर्क कर सकतीं हैं जहां उनका मोबाइल नंबर भी दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: