Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

लोगों को चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसा कर करोड़ों लेकर भागा फरीदाबाद का ज्वैलर

Sector-7-Faridabad-NEWS
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद : सेक्टर-7 थाना क्षेत्र में एक ज्वैलर कई निवेशकों को करोड़ों रुपये का चूना लगाकर फरार हो गया। ज्वैलर ने मोटे मुनाफे का लालच देकर निवेश कराया था। पुलिस आयुक्त ओपी सिंह के निर्देश पर आरोपित के खिलाफ सेक्टर-7 थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सेक्टर-8 निवासी प्रदीप कुमार मूंधड़ा सेक्टर -55 निवासी योगेश जैन सेक्टर 21निवासी धीरज गोयल व अन्य लोगो की शिकायत पर दर्ज  मुकदमे के मुताबिक लोकेश जैन नाम के ज्वैलर का सेक्टर-7 हुडा मार्केट में शोरूम है। लोकेश जैन के साथ इनमें किसी की दोस्ती थी, किसी के पारिवारिक संबंध थे, तो किसी से अन्य माध्यमों की पहचान थी। आरोपित चिकनी-चुपड़ी बातों में माहिर है। उसने सभी को सोने में निवेश पर मोटे मुनाफे का लालच दिया। किसी ने अपना पुराना सोना तो किसी ने धनराशि लोकेश जैन के पास निवेश कर दी। उसने विश्वास दिलाने के लिए सभी को चेक भी दे दिए। इस तरह आरोपित ने करोड़ों रुपये की धनराशि व सोना एकत्र कर लिया। 

कुछ समय बीतने के बाद जब इन निवेशकों ने रुपये वापस मांगने शुरू किए तो आरोपित ने झूठे आश्वासन देकर टरकाना शुरू कर दिया। अधिक दबाव बढ़ा तो आरोपित 14 मार्च को सबकुछ समेटकर फरार हो गया। शोरूम भी उसने बंद कर दिया। उसका परिवार फिरोजपुर झिरका नूंह में रहता है। निवेशक उसके गांव पहुंचे तो परिवार वालों ने मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। जब उसका कुछ पता नहीं चला तो लोगों ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस तभी से मामले की जांच कर रही थी। अब मुकदमा दर्ज किया गया है।   पुलिस आयुक्त ओ पी सिंह ने आरोपी को जल्द पकड़ कर लाने और लोगो का पैसा दिलाने का आश्वाशन ओर आरोपी के खिलाफ कड़ी करवाई का भरोसा दिया है। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: