नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उघैती थाने के प्रभारी राकेश चौहान का वीडियो वाइरल होने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है लेकिन वीडियो देखने वालों की प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं जिनमे लोगों का कहना है कि थाना प्रभारी ने काफी सच उगल दिया है। वीडियो में वो कह रहे हैं कि हमारे पास अवैध तमंचा, अवैध शराब, अफीम. सब है .. जैसा कहोगे वैसा कर देंगे। वो कह रहे हैं कि 'बस हां कर दो हम तो उसकी गर्दन काटकर दूसरी गर्दन भी लगा देंगे। लोगों का कहना है कि इसी तरह से पुलिस बेगुनाह लोगों को फंसाती है पैसे के लिए।
वीडियो वाइरल होने के बाद स्थानीय एसएसपी संकल्प शर्मा ने कहा है कि थाना प्रभारी राकेश चौहान का वीडियो वाइरल हुआ है जिसमे वो रिश्वत मांगते हुए दिख रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा वीडियो की जांच करवाई गई जिसके बाद थानाअध्यक्ष राकेश चौहान को निलंबित कर दिया गया है। विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
यूपी/बदायूं- SHO को रिश्वत दो,किसी को भी अंदर करवा दो....— Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) August 29, 2020
यूपी पुलिस के फजीहत का यह मामला बदायूँ का है
बाकी थानाध्यक्ष साहब की बात में सारी बात समझ मे आ जायेगी.
मामला खुला,जांच बैठी,आज एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया. pic.twitter.com/NxQKAtVJV1
Post A Comment:
0 comments: