नई दिल्ली-चैंपियन पहलवान और बीजेपी नेता बबीता फोगाट सोशल मीडिया पर एक ट्वीट से घिर रही हैं। लोगों का कहना है कि बबिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी के लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है इससे एक बात साफ होता है कि आरएसएस-भाजपा में संस्कार दिखावा मात्र है। अब फरीदाबाद के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश खटाना ने बबीता फोगाट के ट्वीट के जबाब में लिखा है कि आप खुद एक महिला है मर्यादा का भी ध्यान रखे और आप ऐसे इंसान के बारे में लिख लिख रहे हो जी इस दुनिया में नहीं है आप ऐसा लिख कर चंद लोगों को खुश कर रहे और सभी को आपकी मानसिकता का भी पता चल रहा है सरकार और सत्ता कभी किसी का ना रही इंसानियत हमेशा ज़िंदा रहती है।
आप खुद एक महिला है मर्यादा का भी ध्यान रखे और आप ऐसे इंसान के बारे में लिख लिख रहे हो जी इस दुनिया में नहीं है आप ऐसा लिख कर चंद लोगों को खुश कर रहे और सभी को आपकी मानसिकता का भी पता चल रहा है सरकार और सत्ता कभी किसी का ना रही इंसानियत हमेशा ज़िंदा रहती है— RAJESH KHATANA Advocate (@rajeshkhatana09) August 30, 2020
आपको बता दें कि 29 अगस्त को बबीता ने ट्वीट किया था जिसमे उन्होंने लिखा था कि क्या राजीव गांधी के नाम से इसलिए खेल रत्न पुरस्कार दिया जाता है कि उन्होंने एक बार भारत से खड़े-खड़े इटली में भाला फेंक दिया था।
बबीता के इस ट्वीट पर कुछ लोग उनका समर्थन भी कर रहे हैं लेकिन अधिकतर लोग उन्हें ऐसे ट्वीट से बचने की सलाह दे रहे हैं।
ऐसा है, जो राजीव गांधी खेल रत्न आपकी बहन को पुरस्कार स्वरूप मिला है उसे वापस कर दो, अगर थोड़ी सी भी इज्जत बाकी हो. वरना यह ज़हर उगलना छोड़ दो, खिलाड़ी के नाम पे धब्बा बन गई हो, काला बदबूदार धब्बा।— Ankit Mayank (@mr_mayank) August 29, 2020
Post A Comment:
0 comments: