नई दिल्ली- टीवी चैनलों पर गला फाड़-फाड़कर बहस और कभी-कभी तो हाथापाई तक हो जाती है जो अति निंदनीय है और ऐसा नहीं होना चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी की मौत पर अब सवाल उठने लगे हैं। टीवी डिबेट पर सवाल उठने लगे हैं।
यशोदा हॉस्पिटल के डॉक्टर के मुताबिक, राजीव त्यागी डीबेट के दौरान ही अचानक कोलाप्स कर गए थे। राजीव त्यागी को अचेत देखकर उनके घरवालों ने पहले उन्हें कार्डियक मसाज और सीपीआर दिया। इसके बाद करीब 6:30 बजे उन्हें हॉस्पिटल लाया गया। जब वह हॉस्पिटल पहुंचे तो वह अचेत थे और रिस्पॉन्ड नहीं कर रहे थे। बीपी और पल्स भी नहीं था। इसके बाद हमने अपने अडवांस कार्डियक लाइफ केयर प्रोटोकॉल के तहत उनका इलाज शुरू किया। उन्हें वेंटिलेटर पर लिया और 45 मिनट तक सीपीआर, इंजेक्शन और लाइफ सेविंग दवाएं दी लेकिन फिर भी वो नहीं बच सके।
डिबेट के दौरान ही जबरदस्त दिल का दौरा पड़ा था #राजीवत्यागी को.— Hemant Tiwari (@1Hemanttiwari) August 12, 2020
डिबेट के बीच में ही सीने पर हाथ मलते देखे गए थे.
यशोदा अस्पताल के डाक्टर का बयान, टीवी डिबेट करते करते ही अचानक कोलाप्स कर गए.
अस्पताल में 45 मिनट तक वेंटिलेटर पर रखने ,लाइफ़ सेविंग ड्रग्स देने के बावजूद नहीं बचे. pic.twitter.com/DZRyOJtXdr
Post A Comment:
0 comments: