नई दिल्ली- यमुना एक्सप्रेस वे (165 किलोमीटर ) देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे था लेकिन उसके बाद देश का पहला सबसे लंबा एक्सप्रेस वे लखनऊ से आगरा तक बनाया गया और महज 3 घंटे में 302 किलोमीटर तय की जाने लगी लेकिन अब जल्द देश को फिर एक एक्सप्रेस वे मिलेगा जो देश का सबसे लम्बा एक्सप्रेस वे होगा। उत्तर प्रदेश में ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे बन रहा है और युद्ध स्तर पर काम जारी है। जिसकी लम्बाई 341 किलोमीटर है।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लखनऊ जिले के चंदसराय से शुरू होकर उत्तर प्रदेश के जिला गाज़ीपुर के हैदरिया तक बन रहा है। इसे वाराणसी से अलग लिंक रोड के माध्यम से भी जोड़ा जा रहा है। इस योजना में उत्तर प्रदेश के 9 जिले लखनऊ, सुल्तानपुर, फैजाबाद, अम्बेडकरनगर, आजमागढ़, बाराबंकी, अमेठी, मऊ और गाज़ीपुर शामिल होंगे।
यही नहीं यूपी में ही दुनिया का सबसे लम्बा एक्सप्रेसवे बनेगा जिसकी मजूरी मिल चुकी है। गंगा एक्सप्रेसवे की लम्बाई लगभग 600 किलोमीटर होगी। इसका निर्माण 6,556 हेक्टेयर भूमि पर 36,000 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। यह एक्सप्रेसवे मेरठ से शुरू होगा, यह एक्सप्रेसवे अमरोहा, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, उन्नाव, रायबरेली तथा प्रतापगढ़ से होकर प्रयागराज तक जाएगा। इसके बनने से दिल्ली से प्रयागराज सफर बहुत जल्द तय किया जा सकेगा।
Post A Comment:
0 comments: