Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पलवल में भी शनिवार, रविवार बंद रहेंगे शॉपिंग मॉल एवं दुकानें -DC

Palwal-Haryana-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

पलवल, 25 अगस्त। जिलाधीश नरेश नरवाल ने कोविड-19 के सामुदायिक संक्रमण को रोकने हेतू हरियाणा महामारी नियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत जिला में आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त अन्य सार्वजनिक एवं निजी कार्यालयों तथा मार्किट क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की दुकानों को छोडकर अन्य दुकानें एवं शॉपिंग मॉल को प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे।

जिलाधीश द्वारा जारी आदेश के तहत जिला की सभी मार्किट में स्थित शॉपिंग मॉल एवं दुकानें शनिवार एवं रविवार को बंद रहेंगी, हालांकि आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की दुकानों तथा शराब के ठेकों पर यह आदेश लागू नहीं होंगे। आवश्यक सेवाओं से जुडे कार्यालयों को छोडकर सभी सार्वजनिक एवं निजी कार्यालय शनिवार एवं रविवार को बंद रहेंगे। सभी कर्मचारी अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करेंगे तथा नागरिकों को भी यह एप डाउनलोड करने की सलाह देंगे। जनहित में जारी आदेशों के तहत फेस मास्क का पहनना अनिवार्य किया गया है तथा सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर प्रतिबंध लगाया गया है। ऐसे किसी भी प्रत्येक अपराध पर 500 रुपए का जुर्माना किया जाएगा तथा जुर्माना अदा न करने की स्थिति में भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत उल्लंघन करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

जिला प्रशासन द्वारा आम जनता की सहायतार्थ नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए गए हैं। उपायुक्त कार्यालय के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष-01275-298052 (सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक) एवं 01275-248901 (24 घंटे), पुलिस अधीक्षक कार्यालय के नियंत्रण कक्ष 01275-256703, सिविल सर्जन कार्यालय के नियंत्रण कक्ष टोल फ्री-01275-240022 तथा टोल फ्री-1950 (24 घंटे) उपलब्ध है। इन आदेशों की उल्लंघना का दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धाराओं 51 से 60 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: