पलवल, 24 अगस्त। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री एवं लोकसभा क्षेत्र फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर की अध्यक्षता में आगामी 28 अगस्त को प्रात: 10 बजे जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लघु सचिवालय पलवल के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में आयोजित की जाएगी।
उपायुक्त नरेश नरवाल ने सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में आगामी 28 अगस्त को होने वाली जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति की बैठक के दृष्टिïगत संबंधित अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से अपने-अपने विभाग की प्रगति रिपोर्ट पॉवर प्रजेंटेशन स्लाइड में बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर संबंधित विभाग से एक ही अधिकारी बैठक में उपस्थित हो। 28 अगस्त को मोदी के मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सामने अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे पलवल के अधिकारी
उपायुक्त ने ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) के अंतर्गत एजेंडे में शामिल किए गए कार्यक्रम व योजनाओं की विस्तारपूर्वक संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा कर समीक्षा की। उन्होंने महात्मा गांधी राष्टï्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्टï्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, सांसद निधि योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, राष्टï्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, राष्टï्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्टï्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा मिशन, कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, अटल पेंशन योजना, राष्टï्रीय राजमार्ग के तहत हुए विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने मनरेगा के तहत करवाए गए कार्यों की समीक्षा की।
इस अवसर पर जिला पालिका आयुक्त मोनिका गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त वत्सल वशिष्ठï, जिला परिषद के सी.ई.ओ. अमित, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता एस.एस. सांगवान, सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप, भारतीय राष्टï्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता धीरज, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक राम अवतार, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा. महावीर सिंह, पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग की उपनिदेशक डा. नीलम आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी डी.पी. कुलश्रेष्ठï, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक बी.बी. बंसल, जिला उद्यान अधिकारी अब्दुल रज्जाक, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता फूल सिंह, रमेंशचद्र, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता नरेंद्र यादव, महिला एवं बाल विकास अधिकारी मिनाक्षी, रेलवे एवं टेलिफोन विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: