नई दिल्ली- देश में कई ऐसे मामले सामने आये हैं जब कुछ युवक अपना नाम बदल कर किसी हिन्दू की बेटी को प्रेम जाल में फंसाते हैं। उससे शादी तक कर लेते हैं और बाद में पता चलता है कि युवक दूसरे धर्म के हैं। बाद में लड़की का जबरन धर्मांतरण भी करवा लेते हैं। कई लड़कियों की हत्या की जा चुकी है। अब उत्तर प्रदेश में ऐसा करने वाले नहीं बचेंगे क्यू किया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऐसे मामलों को लेकर ऐक्शन में हैं। यूपी में लव जेहाद के मामलों को देखते हुए योगी ने पुलिस अधिकारियों प्रदेश में लव जेहाद की घटनाएं रोकने के निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी ने शुक्रवार को अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पहचान छिपाकर बहलाने-फुसलाने या ब्लैकमेल करके धर्मांतरण कराने की कोशिशों पर सख्त कार्रवाई की जाए। महिलाओं का उत्पीड़न या उनके साथ हिंसा की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: