नई दिल्ली- देश में आये दिन लव जिहाद के मामले सामने आते हैं। उत्तर प्रदेश से भी एक ऐसा ही मामला सामने आ रहा है जहां नदीम नाम का युवक फेसबुक पर नवदीप वर्मा के नाम से आईडी बनाया था और उसने एक लड़की को जाल में फंसा लिया। इस बारे में आदेश शुक्ला ने एक ट्वीट कर लिखा है कि बाराबंकी के नदीम ने फेसबुक पर नवदीप वर्मा बनकर हिन्दू लड़की को फंसाया, घुमाया फिराया, बैकमेल कर रहा है... बात शादी तक पहुंची शक के वजह से लड़की ने मना कर दिया, हिन्दू लड़की ने बताया कि नदीम लव जिहाद संगठन से जुड़ा है।
ट्वीट पर उत्तर प्रदेश पुलिस का जबाब आ गया है जिसमे पुलिस ने लिखा है कि उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना मड़ियांव पर अभियोग पंजीकृत है , अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
बाराबंकी के नदीम ने फेसबुक पर नवदीप वर्मा बनकर हिन्दू लड़की को फंसाया, घुमाया फिराया, बैकमेल कर रहा है... बात शादी तक पहुंची शक के वजह से लड़की ने मना कर दिया,
हिन्दू लड़की ने बताया कि नदीम लव जिहाद संगठन से जुड़ा है।@Uppolice @shalabhmani @SureshChavhanke @Bittu_Tufani
— आदेश शुक्ला 🇮🇳 (@adesh_88) August 15, 2020
Post A Comment:
0 comments: