फरीदाबाद- देश आज 74 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. पूरे देश में जश्न का माहौल है। जगह-जगह ध्वजारोहण किया जा रहा है। शहर की डबुआ कालोनी के लेजर वैली पार्क में फ़िटनेस व मार्शल आर्ट संस्था द्वारा आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाजपा नेता कविंद्र चौधरी, पार्षद मनोज नासवा,राकेश खटाना, नासिर अली , राजेश भूटिया , सलमान अली, डीडी नागर, वेद नागर, सुनील यादव, सोनू बंसल , सतीश खत्री , अभिषेक आदि ने ध्वजारोहण किया।
इस मौके पर लोगों को सम्बोधित करते हुए कविंद्र चौधरी ने कहा कि 74वें स्वतंत्रता दिवस पर फरीदाबाद सहित देश-विदेश में रह रहे भारत के सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। इस अवसर पर हम अपने स्वाधीनता सेनानियों के बलिदान को कृतज्ञता के साथ याद करते हैं। उनके बलिदान के बल पर ही हम सब आज स्वाधीन देश के निवासी हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी इस आजादी के गौरव और सम्मान को अक्षुण्ण बनाये रखें। अपने नागरिक कर्तव्यों का पालन करें।
Post A Comment:
0 comments: