नई दिल्ली- सरकारी निर्माण जी का जंजाल बनते जा रहे हैं। कभी कहीं कोई पुल भर भरकर ढह जा रहा है तो कभी अन्य कोई इमारत जमीदोज हो जा रही है। अब उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बड़ी खबर आ रही है जहां कानपुर पुलिस लाइन की बिल्डिंग की छत गिरने से कई पुलिसकर्मी मलबे में दब गए। एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है।
ये छत उस समय गिरी जब पुलिसकर्मी कल रात्रि खाना खाने के बाद सोने की तैयारी कर रहे थे। बताया जा रहा है कि छत के ऊपर बारिश का पानी भरा हुआ था और टपकता भी था जिसे नजरअंदाज किया गया। छत गिरने के बाद चीख पुकार मच गई। स्थानीय पुलिस ने मलबे में दबे पुलिसकर्मियों को निकाला लेकिन एक पुलिसकर्मी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
Post A Comment:
0 comments: