चंडीगढ़: सुखबीर सिंह पहलवान I.P.S (D.I.G) का आज स्वर्गवास हो गया है जिनका अंतिम संस्कार कल 22-08-2020 को सुबह 8-00 बजे गांव किरमारा में किया जाएगा। वो काफी समय तक फरीदाबाद में भी अपनी सेवायें डीसीपी क्राइम के रूप में दे चुके हैं। वर्तमान में गुरुग्राम में तैनात थे। वो नामी पहलवान भी रह चुके हैं। उनके असमय निधन से हरियाणा पुलिस को भारी क्षति पहुँची है।
IPS सुखबीर सिंह पहलवान का निधन, अंतिम संस्कार कल
IPS-Sukhbir-singh-pahalwan
Post A Comment:
0 comments: