Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

लूट, डकैती, हत्या के कई मामले सुलझाने वाले पलवल CIA प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार सम्मानित

INSP-Ashok-Kumar-Palwal
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

पलवल, 15 अगस्त। परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा पुलिस की टुकड़ी को मार्च पास्ट में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया। उन्होंने मार्च पास्ट में आईटीआई की टुकड़ी को द्वितीय स्थान तथा हरियाणा महिला पुलिस टुकड़ी को तृतीय स्थान आने पर सम्मानित किया। नेशनल एनथम के लिए आरोही मॉडल स्कूल गदपुरी के प्रतिभागियों, रंगोली में राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय कैम्प पलवल शहर, बी.के. वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पलवल व सरस्वती महिला महाविद्यालय पलवल के विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया।

इसी क्रम में पुलिस विभाग पलवल के प्रभारी सी.आई.ए. निरीक्षक अशोक कुमार को सी.आई.ए. पलवल में तैनाती के दौरान मेहनत व लगन से कार्य करते हुए लूट, डकैती, चोरी, हत्या व नशीलापदार्थ की अवैध तस्करी करने वाले सक्रिय गिरोह वा मोस्टवांटेड व ईनामी बदमाशो को पकडऩे में अहम योगदान देने व इसके अलावा 13 जुलाई 2020 को एक 11 साल के बच्चे का उसके चाचा द्वारा अपहरण करके हत्या करनेे के मामले को 2 दिन के अंदर सुलझा कर आरोपी को गिरफ्तार करने, अमरपुर चौकी के प्रभारी स.उप.नि. प्रीतम सिंह द्वारा चैकी अमरपुर में तैनाती के दौरान कड़ी मेहनत व लगन से कार्य करते हुए ईनामी बदमाशो को पकडऩे व आमजन की शिकायतों का समय पर निपटारा कराने की विशेष रूचि, साईबर सैल पलवल प्रभारी मु.सि. विनोद को साईबर सैल मुख्यालय पलवल मे तैनात रहते हुए लूट, डकैती, हत्या, टटलू गिरोह, फिरोती जैसेे अपराधो मे संलिप्त अपराधियो साईबर वा टैक्नीकल तंत्र के माध्यम से पकड़वाने में अहम योगदान देने, सी.आई.ए. पलवल के स्टॉफ के मुख्य सि. नरेन्द्र को सी.आई.ए. स्टाफ पलवल में तैनाती के दौरान मेहनत व लगन से कार्य करते हुए लूट, डकैती, हत्या व नशीला पदार्थ की अवैध तस्करी करने वाले सक्रिय गिरोह को पकड़वाने मे अहम योगदान देने, सीआईए होडल स्टॉफ ई.एच.सी. तेजवीर को सी.आई.ए. स्टाफ होडल में तैनाती के दौरान मेहनत व लगन से कार्य करते हुए लूट, डकैती, हत्या व नशीला पदार्थ की अवैध तस्करी करने वाले सक्रिय गिरोह व ईनामी बदमाशो को पकड़वाने मे अहम योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया।

स्वतन्त्रता दिवस समारोह 2020 के अवसर पर सराहनीय कार्य करने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। मंत्री ने होडल के हिमांशु जैन को संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा 2019 मे चतुर्थ स्थान प्राप्त कर भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए चयन पर उपलब्धि, पलवल की कुमारी निशा को संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा 2019 मे चयन पर उपलब्धि, स्वीट ऐन्जल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, पलवल की कुमारी संजू को कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय मे 500 अंको में से 494 अंक लेकर हरियाणा राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया और इस छात्रा को मुख्यमन्त्री हरियाणा द्वारा प्रशस्ती पत्र देकर भी सम्मानित किया गया है। शान्ति पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल रेलवे कॉलोनी पलवल निवासी कुमारी प्रियंका को कक्षा 12वीं कला संकाय मे 500 अंको में से 494 अंक लेकर जिला पलवल मे पहला स्थान प्राप्त करने, के.एम. पब्लिक सी.सै. स्कूल मंडकौला के अभिषेक को कक्षा 10वीं मे 500 अंको मे से 495 अंक लेकर जिला पलवल मे पहला स्थान प्राप्त करने, सामान्य अस्पताल पलवल के सिविल सर्जन डा. ब्रहमदीप को कोविड-19 महामारी के दौरान सराहनीय कार्य करने, बडौली की बी.डी.पी.ओ. उपमा अरोडा को कोविड-19 महामारी के दौरान सराहनीय कार्य करने, प्रोविनिसियल डिविजिन लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़े) पलवल के कार्यंकारी अभियन्ता नरेन्द्र सिंह यादव को अपने विभाग से सम्बन्धित भवन एवं सडक़े को बनवाने व रख-रखाव मे सराहनीय कार्यं करने, सामान्य अस्पताल पलवल के एस.एम.ओ. व कोविड-19 के नोडल अधिकारी डा. सुरेश को कोविड-19 महामारी के दौरान सराहनीय कार्य करने, सी.एच.सी. अलावलपुर के एस.एम.ओ. डा. प्रवीन, सामान्य अस्पताल पलवल के चिकित्सा अधिकारी डा. दीप किशोर, लैब तकनीशियन प्रेम हुड्डा, सुरेश कुमार, जिला डाटा प्रबंधक नरबीर द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया।


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: