नई दिल्ली- हरियाणा कैडर के वरिष्ठ IAS अधिकारी अशोक खेमका जिनका 53 बार तबादला हो चुका है और तबादलों के बाद वो सुर्ख़ियों में रहते हैं। अब अशोक खेमका ने सीबीआई पर सवाल उठाया है। उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा है कि CBI का सालाना बजट 800 करोड़ रुपये। किसे सजा हुई, कौन बरी हुआ, किसे लटकाया, जवाबदेही कैसे तय हो? पिछले सालों का ही हिसाब कर लो। किस बड़े आदमी की सजा हुई? हाथी के दांत दिखाने के कुछ और खाने के कुछ और होते हैं।
CBI का सालाना बजट 800 करोड़ रुपये। किसे सजा हुई, कौन बरी हुआ, किसे लटकाया, जवाबदेही कैसे तय हो? पिछले सालों का ही हिसाब कर लो। किस बड़े आदमी की सजा हुई? हाथी के दांत दिखाने के कुछ और खाने के कुछ और होते हैं।— Ashok Khemka (@AshokKhemka_IAS) August 31, 2020
Post A Comment:
0 comments: