फरीदाबाद-15अगस्त। पाकिस्तान से विस्थापित शरणार्थियों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम। धवजारोहण के उपरांत शरणार्थी परिवारों को खाद्य सामग्री, भोजन सामग्री एवं मास्क वितरित की गई। बच्चो ने राष्ट्रगान और देशभक्ति से ओतप्रोत कविता और गीत गाए।
एनआईटी नंबर-3 स्थित गुरुद्वारे के साथ फ्रंटियर कालोनी में विगत कई सालों से लगभग 15- 20 परिवारों के 70 सदस्य रह रहे हैं। यह सभी पाकिस्तान से विस्थापित हिंदू शरणार्थी परिवार हैं। इन्ही उपेक्षित परिवारों के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कई सालों से होली, दिवाली एवं अन्य त्यौहारों के साथ राष्ट्रीय त्यौहार मनाता आ रहा है। इसी के निमित आज भारत देश के 74वे स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया।
इस विशेष आयोजन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सह संपर्क प्रमुख गंगा शंकर मिश्र बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निमित्तेकम संस्था के अरूण वालिया एवं सिख संगत ने की। धवजारोहण के उपरांत श्रीमान गंगा शंकर मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें राष्ट्र धर्म पर मर मिटने की प्रेरणा देता है। उन्होने कहा कि मा भारती के लिए अमर बलिदानियों के त्याग, तपस्या और बलिदान के फलस्वरूप आज हम देश का 74 वा स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। अमर स्वतंत्रता सेनानी, क्रांतिकारी और वीर सैनिकों के वीरत्व एवं समर्पण को कोटि-कोटि नमन करने के उपरांत सभी उपस्थित जनों को देश की आज़ादी की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सभी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। संबोधन के उपरांत बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कविता एवं गीत प्रस्तुत कर संमा बांध दिया। उपस्थित सभी शरणार्थियों को मास्क, खाद्य सामग्री एवं भोजन सामग्री एवं मिठाई वितरित की गई। निमित्तेकम संस्था देशभर में हिन्दू शरणार्थियों के उत्थान एवं पुनर्वास के लिए कार्य करती है। इस कार्यक्रम में महेश बजाज, हरीश कुमार, सत्यप्रकाश, श्रीसिंह, प्रह्लाद सिंह, चरण सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments: