चंडीगढ़: हरियाणा के मंत्री ओमप्रकाश यादव का एक आडियो वाइरल हो रहा है जिसमे वो नारनौल महेंद्रगढ़ की एसपी सुलोचना गजराज पर भड़क रहे हैं। मंत्री यादव का कहना है कि एसपी गुंडों से मिली हुईं हैं इसलिए शहर में अपराध बढ़ रहा है। यादव एसपी को नालायक तक कह रहे हैं। यादव का कहना है कि मैं मंत्री होकर दुखी हूँ। कोई मेरी सुनने वाला नहीं है। ये एसपी बकवास है। गुंडों से मिली हुई है। मैं बड़ा दुखी हूँ। एसपी बदमाशों से मिली हुई है। उसके पास कमीशन इकठ्ठा करने के अलावा कोई काम नहीं है। मैं रो-रोकर कह रहा हूँ।
यादव के आडियो के बाद एसपी का तो तबादला हो गया लेकिन जानें से पहले एसपी ने मंत्री यादव के ख़िलाफ़ FIR दर्ज कर दी...विपक्ष इस मुद्दे पर मंत्री को घेर रहा है। कुछ लोग मंत्री की आलोचना कर रहे हैं तो कुछ उनका साथ भी देते दिख रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: