चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता जांच में सोमवार को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उनके कोरोना से संक्रमित होने की खबर हरियाणा विधानसभा का सत्र शुरू होने से दो दिन पहले सामने आई है। उन्होंने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि कल मैंने अपना covid-19 टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर होम क्वारंटाइन हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
जानकारी मिल रही है कि अब गुप्ता के संक्रमित होने से 26 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा के मॉनसून सत्र की अध्यक्षता विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा करेंगे।
Post A Comment:
0 comments: