चंडीगढ़: शनिवार और रविवार हरियाणा के सभी दफ्तर और दुकानों के बंद करने के आदेश के बाद प्रदेश में अफरा-तफरी का माहौल देखा जा रहा है। सब्जी मंडी, फल मंडी एवं मछली मंडी के लोग जानना चाहते हैं कि क्या ये मंडियां भी बंद रहेंगी। अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है। जरूरी सामानों की दुकानें खुली रहेंगी। लॉकडाउन के शुरू में भी जरूरत के सामानों की दुकानें खुली रखी गईं थीं।
इस बारे में हरियाणा की सबसे बड़ी सब्जी मंडी डबुआ कालोनी के मार्केट कमेटी के सचिव विपिन यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सब्जी और फिश मंडी के बंद करने के कोई आदेश नहीं हैं। लोग किसी अफवाह में न आएं।
Post A Comment:
0 comments: