चंडीगढ़- कांग्रेस भाजपा सरकार को जमकर घेर रही है। पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा आक्रामक दिख रहे हैं जिनका कहना है कि मौजूदा सरकार में ताबड़तोड़ घोटाले हो रहे हैं। शराब और रजिस्ट्री का घोटाला इतना बड़ा है कि लाख कोशिशों के बावजूद सरकार इसे दबा नहीं पाई। घोटालों की जांच HC के सिटिंग जज, CBI या JPC की तरह विधानसभा कमेटी बनाकर करवाई जाए, जिसमें सभी दलों के विधायक शामिल हों।
हुड्डा ने ट्वीट कर लिखा है कि हर 15 दिन बाद मौजूदा सरकार का एक घोटाला पुराना हो जाता है और एक नया घोटाला खुलकर सामने आ जाता है। कांग्रेस ने आज इन घोटालों को लेकर प्रदर्शन भी किया।
भाजपा-जजपा सरकार में लगातार घोटाले हो रहे हैं। शराब घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला, धान खरीद घोटाला और माइनिंग के घोटाले हुए। हमने भाजपा के हर घोटाले के खिलाफ आवाज उठाई; लेकिन भाजपा ने हर बार घोटाला दबाने का प्रयास किया: श्री @BhupinderSHooda#हरियाणा_माँगे_जवाब pic.twitter.com/iB0NTT6VBu— Congress (@INCIndia) August 13, 2020
Post A Comment:
0 comments: