फरीदाबाद- भारतीय जनता पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष विजय चंदीला ने आज अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर शहर की स्लम बस्तियों और सड़क के किनारे रह रहे गरीबों में फल वितरित कर अपना जन्मदिन मनाया। विजय चंदीला ने वहाँ मौजूद लोगों से कोरोना से बचने के उपाय भी बताये और बिना किसी कारण घर से न निकलने की सलाह देते हुए कहा कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें क्यू कि देश में कोरोना का कहर अब भी जारी है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कोरोना काल में गरीबों की हर संभव मदद कर रही है और कई महीने से राशन डिपो पर निःशुल्क राशन वितरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर किसी का ख़याल रख रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: