नई दिल्ली- दिल्ली में डिप्टी कमिश्नर पद पर तैनात आईएएस अभिषेक सिंह द्वारा अभिनीत और “बी प्राक द्वारा गाया गीत दिल तोड़ के यू-ट्यूब पर जबरजस्त हिट हो रहा है और अब इसके Views 10 करोड़ ( 104,617,144 ) के पार पहुँच गए हैं। भूषण कुमार की टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत 'दिल तोड़ के' का निर्देशन आशीष पांडा ने किया है और आईएएस अभिषेक सिंह और कशिश वोहरा अभिनीत यह सांग टी-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल पर 15 जुलाई 2020 को रिलीज़ किया था।
डिप्टी कमिश्नर आइएएस अभिषेक सिंह जौनपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। यूपी कैडर के इस युवा आइएएस ने एक्टर बनकर धमाल मचाया हुआ है। अभिषेक पर फिल्माए एक वीडियो सांग 'दिल तोड़ के हंसती हो मेरा' को को अब 10 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके है। यह गाना 90 के दशक में काफी हिट हुआ था, जिसका यह रीमिक्स है। IAS अभिषेक सिंह अब नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज फिल्म दिल्ली क्राइम-2 के सीजन में भी नजर आएंगे।
Post A Comment:
0 comments: