फरीदाबाद- ऐसा नहीं है कि शहर में नालों की सफाई के लिए पैसे न मिलते हों लेकिन शायद कागजों पर ही नाले साफ़ कर दिए जाते हैं जिस कारण हल्की सी बारिश के बाद भारी जलभराव हो जाता है। नालों से पानी की निकासी नहीं हो पाती है क्यू कि वो कूड़ा करकट और पोलोथीन से पहले ही भरे होते हैं। इन दिनों शहर के कई हिस्सों की सड़कें लबालब देखी जा सकती हैं।
बल्लबगढ़ के पार्षद एवं जजपा नेता दीपक चौधरी ने एक ट्वीट कर लिखा है कि फरिदाबाद में पूरे नेशनल हाईवे पर पानी भरा हुआ है नालो की बनने के बाद आजतक सफाई नही हुई,गाड़ियों की नही,पानी के स्टीमर की जरूरत है फरिदाबाद नेशनल हाईवे पर
दीपक चौधरी
निगम,पार्षद
फरिदाबाद ।
दीपक चौधरी के बारे में आपको बता दें कि वो शहर के उभरते युवा नेता हैं और पिछले वर्ष विधानसभा चुनावों में बल्लबगढ़ वधानसभा क्षेत्र ने उन्होंने आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था और लगभग 19000 वोट लेकर सबकों चौंका दिया था। भाजपा की 75 पार की आंधी में भी उन्होंने इतना वोट हासिल किया जितना आम आदमी पार्टी, इनेलों के सभी उम्मीदवार मिलकर भी नहीं हासिल कर सके। दीपक चौधरी ने ये ट्वीट केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को टैग किया है। साथ में वीडियो भी है देखें
फरिदाबाद में पूरे नेशनल हाईवे पर पानी भरा हुआ है नालो की बनने के बाद आजतक सफाई नही हुई,गाड़ियों की नही,पानी के स्टीमर की जरूरत है फरिदाबाद नेशनल हाईवे परदीपक चौधरी
निगम,पार्षद
फरिदाबाद ।@nitin_gadkari @NHAI_Official pic.twitter.com/xBu42ah3jY
— Deepak Choudhary (@DeepakC39751005) August 13, 2020
Post A Comment:
0 comments: