नई दिल्ली- लाख प्रयास के बाद देश में कोरोना के मामलों में रफ़्तार से वृद्धि हो रही है। कोरोना के मामले 30 लाख के पार हो गए हैं। शनिवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 70,488 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 918 लोगों की मौत भी हुई. देश में कोरोना से अब तक 56,846 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत की बात ये है कि दो महीने बाद देश में कोरोना की वैक्सीन आ जाएगी और सभी देशवासियों को ये टीका निःशुल्क लगाया जाएगा।
'बिजनस टुडे' की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत की पहली कोरोना वैक्सीन 73 दिनों में आ जाएगी। यह वैक्सीन 'कोविशील्ड' होगी, जिसे पुणे की कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट बना रही है। इस रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत भारत सरकार अपने नागरिकों को मुफ्त में टीके लगवाएगी।
Post A Comment:
0 comments: