फरीदाबाद- शहर के सेक्टर 16 से कल रात्रि लगभग डेढ़ बजे एक फॉर्च्यूनर कार चोरी होने की खबर है। सफ़ेद रंग की इस कार का नंबर HR 30 U 5393 है। योगेंद्र पाठक के नाम के युवक ने बताया कि ब्रेजा कार सवारों ने इस चोरी को अंजाम दिया है। इस कार पर दिल्ली का नंबर था। DL 3C CP 5257 नंबर की विटारा ब्रेजा से चोर अब तक चार फॉर्च्यूनर का चोरी कर चुके हैं ऐसा पाठक का कहना है।
चोर जब चोरी करते हैं जब यह नंबर यूज करते हैं उसके बाद हटा देते हैं। यह नंबर दिल्ली की किसी लेडीस के नाम की गाड़ी का है उसने कंप्लेंट दे रखी है 1 महीने पहले तो मेरी गाड़ी की नंबर प्लेट चोरी हो गई है। ये चोर उसी नंबर को चोरी में प्रयोग करते हैं।
Post A Comment:
0 comments: